फैशन इंडस्ट्री में बनाएं अपना कैरियर,Fashion
JOBS NEWS

फैशन इंडस्ट्री में बनाएं अपना कैरियर,Fashion Designer

आज के आधुनिक युग में फैशन का बड़ा महत्व है और बाजार में इसकी मांग  है।  ऐसा अनुमान है कि भारत में 2026 तक फैशन इंडस्ट्री का बाजार मूल्य 190 बिलियन बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।  स्टार्टप  के लिए आकर्षक क्षेत्र बना हुआ है।  यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र उभर कर सामने आया है।  ऐसे छात्र जो फैशन इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने को इच्छुक हैं तो उनका पहला लक्ष्य नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश लेना होता है।  निफ़्ट  के शैक्षणिक सत्र 2023 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। Fashion Designer 

फैशन डिजाइनिंग क्यों है विशेष

फैशन डिजाइनिंग दुनिया का सर्वाधिक रचनात्मक और बेहद डिमांड वाले कैरियर विकल्पों में से एक है।  पूरी दुनिया के  युवा जो सपनो की दुनिया  और कल्पना को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें फैशन डिजाइनिंग की दुनिया बहुत रास आती है।  यह कैरियर उन लोगों के लिए खास है जिनमें कुछ नया और क्रिएटिव करना चाहते हैं।  जो फैशन ट्रेंड स्क्रैच और डिजाइन में गहरी रूचि रखते हैं फैशन डिजाइनिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।  ऐसे युवा जो फैशन के साथ-साथ इसमें अपने कैरियर बनाना चाहते हैं वो  फैशन डिजाइनिंग से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर अपना कैरियर फैशन इंडस्ट्री में बना सकते हैं।  इसके लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश पाना होगा उसके लिए एक प्रक्रिया से नहीं गुजरना होता है। Fashion Designer 

कोर्स जिनसे फैशन इंडस्ट्री में आपका भविष्य बनेगा

बैचलर ऑफ डिजाइन ( बीडीएस ) :- यह कोर्स 4 वर्ष का होता है। इसमें फैशन डिजाइनिग , लेदर डिजाइनिंग, एसेसरी डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, निटवेयर डिजाइन, यादी के कोर्स कराए जाते हैं।  यह कोर्स फैशन की दुनिया में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अपनी एक अलग डिमांड प्रोड्यूज करते है। 

बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( बी एफ ट्रैक ):- निफ्ट  में यह कोर्स 4 वर्ष का होता है।  फैशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त करना भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण है जहां से युवाओं को इस फील्ड में जाने का एक रास्ता बनता है जहां से वह आगे बढ़ते हैं। 

मास्टर प्रोग्राम :- इस संस्थान से मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट का कोर्स कराया जाता है।  यह कोर्स फैशन डिजाइनिंग में अति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मास्टर की क्वालिटी युवाओं में भरता है जो फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में बेहद ही उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है। 

परीक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता

बैचलर आफ डिजाइन में प्रवेश के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।  बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है। 

मास्टर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के लिए किसी भी विषय में अंडर ग्रैजुएट डिग्री या नेफ्ट एनआईटी से न्यूनतम 3 वर्षीय अंडर ग्रैजुएट डिप्लोमा आवश्यक है।  मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के लिए बिइ/बीटेक या निफ्ट से ही बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी होना चाहिए।  

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु प्रवेश के वर्ष में 1 अगस्त के आधार पर 24 वर्ष से कम होना चाहिए।  अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष का छूट दिया गया है।  मास्टर प्रोग्राम के लिए किसी भी प्रकार की ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है। Fashion Designer 

कैसे मिलेगा दाखिला

फैशन डिजाइनिंग के लिए सभी कोर्सो में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होती है।  जिसमें आपका ज्ञान कौशल और योगिता की जांच होती है।  लिखित परीक्षा के बाद सिचुएशन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और अंत में आपका इंटरव्यू लिया जाएगा, इस सभी  में आप का प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश लिया जाता है।  लिखित परीक्षा इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होती है।   

बैचलर प्रोग्राम में दाखिला

बैचलर ऑफ डिजाइन में दाखिले के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट ( गैट ) एवं क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट(कैट ) लिया जाएगा।  गैट में क्रिएटिविटी एबिलिटी, कम्युनिकेशन एबिलिटी, इंग्लिश कम्युनिकेशन एलिजिबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं करंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्नों के पांच सेक्शन होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

मास्टर प्रोग्राम में दाखिला मास्टर ऑफ फैशन डिजाइनिंग प्रोग्राम के लिए लिखित परीक्षा में क्रिएटिविटी टेस्ट एवं जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा।  इसमें सफल अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू से गुजरना होगा।  मास्टर और फैशन मैनेजमेंट एवं मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट भी लिया जाएगा। Fashion Designer 

कैसे करें आवेदन

निफ्ट की वेबसाइट https ://nift.ac .in/  से आवेदन करें आवेदन होगा। आवेदन  करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है।  एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पटना, रांची, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, के साथ-साथ देश के प्रमुख 37 शहरों में होगा।  एंट्रेंस की तिथि है 5 फरवरी 2023 .

कहां कहां है कैरियर बनाने के अवसर

फैशन डिजाइनिंग या  फैशन टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र में फैशन डिजाइनर, विजुअल मर्चेंडाइजर, रिटेल मैनेजर, रिटेल वायर, टैक्सटाइल डिजाइनर, सेल्स एसोसिएट, डिजिटल फैशन डिजाइनर, फुटवियर फैशन डिजाइनर, एक्सेसरी  डिजाइनर यादी के तौर पर अपना कैरियर बना सकते हैं। आप किसी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, फैशन आउटलेट, टैक्सटाइल कंपनी यादी में कुछ वर्षों की जॉब का अनुभव के बाद स्वतंत्र रूप से भी अपना काम और वह अपनी पहचान बना सकते हैं।  इसके अलावा इस क्षेत्र में फैशन ब्लॉगर, लग्जरी ब्रांड मैनेजर, इमेज कंसल्टेंट के तौर पर भी खुद को स्थापित करने का अवश्य आपके पास होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *