फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 एक रोमांच – गोल है दुनिया और गोल की दुनिया शुरू होगी फीफा वर्ल्ड कप – 2022.महान फुटबॉलर पेले ने कहा था कि फुटबाल विश्व कप अच्छे बनाम महान खिलाड़ियों को परखने का महत्वपूर्ण तरीका है यह महान खिलाड़ियों की परीक्षा है परीक्षा की घड़ी फिर नजदीक आ गई है सिर्फ कुछ घंटे ही शेष रह गए है| Fifa
कतर में आज यानी 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 जिसमें 32 देश एक दूसरे से जोर आजमाइश करेंगे। मैदान में खिलाड़ियों का जोश दिखेगा तो बाहर फुटबॉल प्रेमियों की भावनाएं उबाल लेगी। 28 दिन के रोमांच, खुशी, उत्साह, हताशा, सब कुछ देखने को मिलेगा। कुछ प्रशंसकों के दिल टूटेंगे तो कुछ खुशी से उछल पड़ेंगे। कहीं फुटबॉलर का प्रदर्शन फर्श से अर्श तक और अर्श से फर्श तक रहेगा। कई नए सितारे जन्म लेंगे तो कई पुराने फुटबॉलर सन्यास भी ले सकते हैं। क्रिकेट के दीवाने हमारे देश भारत में फुटबॉल विश्व कप 2022 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। Fifa
कतर पूर्व – मध्य का एक छोटा देश पर सबसे महंगी मेजवानी
कतर 32 टीमों में इकलौता देश है जो कभी विश्वकप नहीं खेला। मेजबान होने की वजह से कतर पहली बार विश्व कप खेलेगा। पूर्व – मध्य के किसी पहले देश को फीफा वर्ल्ड विश्व कप की मेजबानी मिली है। फीफा विश्व कप 2022 सबसे महंगा फुटबॉल टूर्नामेंट होने जा रहा है। कतर अब तक के विश्व कप का आयोजन करने वाले देशों में सबसे छोटा है चाहे वह आकार का मामला हो या आबादी का। कतर में 8 स्टेडियम है जिस पर विश्व कप के सारे मैच होने हैं कतर का लुसैल शहर जो कि 2006 से पहले अस्तित्व में भी नहीं था। मात्र 11000 वर्ग किलोमीटर में फैला यह देश विश्व कप 2022 के दौरान 1000000 से अधिक फुटबॉल प्रशंसकों की मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। Fifa
28 दिन 32 देश और 832 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम
आज 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल – 2022, 28 दिनों तक चलेगा जिसमें 32 देश के फुटबॉलर अपना दम दिखाएंगे अगर देखा जाए बीते दिनों में उनके परफॉर्मेंस को तो सबसे जोरदार मुकाबला ब्राज़ील और अर्जेंटीना के बीच हुआ। यह दोनों टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोन मेसी जिनका संभवतः आखरी विश्वकप होगा जिन्हें यह यादगार बनाना चाहेंगे। मीडिया में रोनाल्डो बनाम मेसी की बहस फिर से होने लगी है। ब्राज़ील और अर्जेंटीना के अलावा फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन, और जर्मनी इनको भी दमदार दावेदार माना जा रहा है। इस विश्व कप में इटली की कमी जरूर खलेगी। 832 खिलाड़ी जो 32 देशों से है प्रत्येक टीम को अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए फीफा ने तीन बोनस खिलाड़ी रखने की अनुमति दी है। अब तक टीम में कुल 23 खिलाड़ी हुआ करते थे लेकिन अब फीफा के नियम में जो बदलाव हुआ है उसके चलते प्रत्येक टीम 26 खिलाड़ियों की अनुमति दी है। कोच नॉर्मल टाइम में 5 खिलाड़ी को बदल सकेंगे और अगर मैच अतिरिक्त समय में जाता है तो एक खिलाड़ी बदला जा सकेगा। Fifa
किसके पास है कितने किताब और क्यों है यह विश्वकप खास
फुटबॉल विश्व कप का इतिहास 92 वर्षों का है। यह टूर्नामेंट 1930 से शुरू होकर 22 में संस्करण के रूप में 2022 में यह कतर में होने जा रहा है। इस दौरान बहुत सी टीमों ने खिताब जीते वह टीम जो एक से ज्यादा बार भी इस खिताब को जीते हैं .उसमें ब्राजील – 5, जर्मनी – 4, इटली – 4, अर्जेंटीना – 2, फ्रांस – 2, उरुग्वे – 2, इंग्लैंड -1, और स्पेन – 1 है | Fifa
कतर में होने वाला यह विश्व कप फुटबॉल के इतिहास में पहली बार मैच में महिला रेफरी निर्णायक भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही 3 सहायक भी उपस्थित रहेंगे। यह जानना आवश्यक है कि फीफा विश्व कप 2022 में रेफरीओं की कुल संख्या 36 है। Fifa
अनुभव के सामने होगी आक्रामकता
मौजूदा विश्वकप में कई ऐसे नाम है जिसका दुनिया के फुटबॉल में काफी योगदान रहा है और काफी अनुभव रखते हैं। विश्व कप के आयोजन में कई सितारे ऐसे भी चमकेंगे जिनका नाम अभी तक दुनिया नहीं जानती है। इसीलिए कहा जा सकता है यह विश्व कप का आयोजन दुनिया के अनुभवी खिलाड़ियों और नए आक्रामक खिलाड़ियों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई देगी। कुछ ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी जो विगत वर्षों में अपने खेल से दुनिया में खूब नाम कमाया यह विश्वकप शायद उनका आखरी विश्वकप और इसी दौरान कुछ नए और उभरते हुए खिलाड़ी दुनिया के सामने होंगे।
लियोन मेसी अर्जेंटीना का एक ऐसा सितारा जो दुनिया में खूब नाम कमाया अभी तक 164 मैचों में 90 गोल करने वाले 35 वर्षीय लियोन मेसी अपने कैरियर का पांचवा विश्व कप टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। इनकी विडंबना है कि अपने देश अर्जेंटीना के लिए फीफा विश्व कप ट्रॉफी नहीं दिला सके। निश्चित तौर पर इस बार अपने देश के लिए जीतना चाहेंगे।
नेमार जिनके बारे में कहा जाता है कि नाम ही काफी है . अगर फीफा के इतिहास में ब्राजील की बेस्ट टीम है तो ब्राजील के बेस्ट फुटबॉलर नेमार को कहा जाता है। 2011 में इंटरनेशनल यंग सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले 30 वर्ष के नेमार के नाम ओलंपिक स्वर्ण और कनफेडरेशन कप की जीत दर्ज होने की वजह से प्रशंसकों की काफी उम्मीद है। इनसे और इस विश्व कप में ब्राज़ील की टीम को खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो पुर्तगाल की पहचान कहे जाने वाले रोनाल्डो 37 वर्ष की आयु में अपने नाम 32 ट्रोफ़िया कर चुके हैं। इनका बचपन अभाव में बीता मगर अपनी खेल और प्रतिभा के बल पर अरबो डॉलर कमाने वाले रोनाल्डो दुनिया के अमीर खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। प्रोफेशनल फुटबॉल की इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले रोनाल्डो फीफा विश्व कप 2022 में पुर्तगाल की पहचान है और अपनी टीम के कप्तान भी।
नए प्रतिभावान खिलाड़ी जो फीफा विश्व कप 2022 में अपना दम दिखाने को बेकरार है। उसमें इंग्लैंड के 19 वर्षीय जूड बेलिंगहैम, ब्राजील के 22 वर्षीय विनीसियस जूनियर, फ्रांस के 22 वर्षीय आरेलियन टचोमेनी, स्पेन के 20 वर्षीय अनु फाती, यूएसए की 24 वर्षीय क्रिश्चियन पुलिसिक, कनाडा के 22 वर्षीय अल्फांसो डेविस, जर्मनी के 19 वर्षीय जमाल मुसियाला, नीदरलैंड के 20 वर्षीय रयान ग्रेवेनबेच, पुर्तगाल के 20 वर्षीय नूनों मैन्डस और जापान के 21 वर्षीय टेकफुसा कुबो का नाम इस विश्व कप में अपना नाम करेगा।
फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी तीन देश मिलकर करेंगे
फीफा विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन देश मिलकर एक साथ करेंगे। 2026 विश्व कप का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर करेंगे। इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या वर्तमान में 32 से 48 हो जाएगी।
कुछ अद्भुत और अद्वितीय तथ्य
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेट खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स को दुनिया में कौन नहीं जानता। मगर कम ही लोग यह जानते होंगे कि सर विवियन रिचर्ड्स फीफा विश्व कप 1974 में एंटीगुआ की क्वालीफायर मैच खेलने वाली फुटबॉल टीम में शामिल थे। एक और दिलचस्प कितना है लास्लो बुकाला का। वह दुनिया के एकलौती फुटबॉल खिलाड़ी है जो तीन देश स्पेन अर्जेंटीना और कोलंबिया की तरफ से अधिकारिक तौर पर फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया है।
फीफा विश्व कप 2022 का शुभंकर ला -ईब है। अरबी भाषा में इस शब्द का अर्थ होता है हरफनमौला खिलाड़ी
बिहार बोर्ड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 को लेकर दिया,यह निर्देश जाने यहां से