bgmi unban date official website 2023
Uncategorized

BGMI इंडिया में प्ले स्टोर तथा अन्य एप स्टोरजल्दी आएगी ! पब्जी लवर खुशी से झूम उठे।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइटइंडिया टुडे लाइव पर ‘ आज के इस आर्टिकल में ,हम लोग हम लोग Battlegrounds Mobile India अपडेट को लेकर बात करेंगे।   इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है कि BGMI फिर से भारत में कब UNBAN होगा। क्रिप्टन कंपनी जो कि पबजी मोबाइल इंडिया बनाई है। वह भारत सरकार से भारत में पब्जी को UNBAN करने के लिए समझौता करने की कोशिश कर रही है।

ताकि फिर से BGMI बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारत में प्लेस्टोर तथा एप स्टोर पर फिर से आ जाए और डाउनलोड किया जा किया जा सके, तो इस अपडेट को आप जरूरी जरूर पढ़ें। 

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं जब सबसे पहले पब्जी को TANCENT कंपनी द्वारा बनाया गया था तथा इंडिया में इसे पब्लिश किया गया था .लेकिन बाद में पब जी मोबाइल इंडिया को क्राफ्ट कंपनी के द्वारा भारत में पब्लिश करा गया .टेंसेंट कंपनी के द्वारा पब जी मोबाइल का ग्लोबल वर्जन पब्लिक करने के बाद यह पता चला कि यह कंपनी इंडिया के पब्जी खेल रहे हैं उनका डाटा को गलत इस्तेमाल कर रही है।  जिस कारण से पब जी मोबाइल टेंसेंट के पब जी मोबाइल के ग्लोबल वर्जन को भारत सरकार के द्वारा बैन दिया गया था।

WHATAPPS Click Here

भारत सरकार के द्वारा पब्जी के ग्लोबल वर्जन को बैन किए जाने के बाद KRAFTON कंपनी के द्वारा प्ले स्टोर तथा अन्य स्टोर और पर भारत में एक अलग नाम से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से लांच किया गया था। यह खबर सुनकर के भारत के सभी पब्जी लवर के मन में बहुत खुशी हुई थी। लेकिन भारत सरकार ने फिर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को बैन कर दिया और तब से अभी तक बैटलग्राउंड इंडिया को भारत में बैन ही रखा गया है।

BGMI भारत में लॉन्च होने के साथ ही इसके डाउनलोडर बहुत ही तेजी से बढ़ने लगे उसके बाद पबजी मोबाइल इंडिया पर भारत के आईटी सेक्टर के द्वारा जांच में यह पता लगा कि यह कंपनी चाइनीस कंपनियों को भारत के पब्जी लवर के डाटा को गलत इस्तेमाल के लिए भेजा जा रहा था। जिस कारण भारत सरकार ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए फिर से BGMI को भारत में भारत में बंद कर दिया।

भारत के अंदर कब तक BGMI को UNBAN किया जाएगा ?

साथियों आप सभी को बता दें कि ,पब्जी लवर के लिए भारत सरकार के द्वारा बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है , क्योंकि पब जी मोबाइल को फिर से इंडिया में अनबन होने की बात जोर शोर से चल रही है।

इसके अपडेट सबसे पाने के लिए सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे इस ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रह सकते हैं।इसके अलावा आप हमारा व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं। जिससे कि आपको पब्जी इंडिया से जुड़ी हर खबर को आप तक पहुंचाया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *